Sunday, 18 August 2019

तुझ को मिले और हो तेरे साथ सब जब तक तब वो सब अच्छा है मुझ को मिले और हो मेरे साथ वही बात तब तुझे दर्द क्यों होता है। मुझे को मिला है हर बार, बार बार ये गम है तेरा या तुझ को नहीं मिला इस बात पे परेशानी है।
एक हमारा दिल है मानता ही नहीं बिना तुम्हे सोचे एक पल एक तुम्हारा दिल है जो की सोचता ही नहीं हमें एक भी पल

Friday, 9 August 2019

तोड़ दो दिल मेरा , कर दो कत्ल बेशक
बस ये भूल जाने की ज़िद छोड़ दो तुम।
दुनिया देके धोके पे धोका फिर भी तजुर्बे कार हो गई
और एक हम  खा के धोके पे धोका गुनहगार  हो गए।