Sunday, 22 March 2020


युही बीत जाया करता था दिन अपना , रोज काम की अफरा तफरी में
कभी बीवी बच्चो की खवाहिश की लिस्ट तो काफी बॉस की चाकरी में
शाम को थोड़ी गुफ्तगू और फिर रात को सो जाना अगली सुबह के लिए
एक वायरस ने आज हमे समझया,  कितने होते है घंटे पुरे एक दिन में। 

No comments:

Post a Comment