जीवन कठिन हो सकता है मगर कठिन है इसको कोशिश न करने का बहाना मत बनाओ। कठनाईया तभी हटेगी जब इसका सामना करेंगे और हर पल का मजा ले। सफलता मैं सफलता का कठनाईयो मैं कठनाई का। एक बार आपने ठान लिया और दृढ़ संकल्प कर लिया उसके बाद आपको आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है।
Monday, 22 May 2023
Monday, 10 April 2023
रसगुल्ले का वजूद नहीं जैसे बिना चाशनी के
तेरा चेहरा भी रुखा रुखा लगता बिना तेरी हसी के
Monday, 6 February 2023
सबने कहा लगता नहीं बच सकेंगे अब हम
उन्हें क्या पता एक बार आवाज़ दे दे वो बस
कब्र से भी मिलने दौड़े चले आयंगे हम।
कब रेत की तरह वक्त मुट्ठी से निकल गया ज़िंदगी बनाने मैं
पता भी न चला
आज भी न अपने खुश हमसे और न ज़िंदगी ही संवार सके हम।
तेरी यादो का खजाना दिल में सजा के रखता हूँ
दोस्तों ने बताया , मैं अकेले घंटो हँसता रहता हूँ
तुम और तुम्हारी बातें आज भी साथ रहती है मेरे
तुम दिख जाओगी
यही सोच के आज भी चक्कर लगते है घर के तेरे।
खयालों की खिचड़ी करे अल्फाजों को तंग।
कभी यादों के साए कभी है जिंदगी की जंग।
ना जाने कब रह जाए खाली हथेली मेरी।
जी लूं जरा होके मैं मलंग।
अधपकी सी है कोशिश मगर पकने का ऐतबार।
ज़माना खींचे पीछे मुझे , मैं आगे बड़ने को बेकरार।
Subscribe to:
Comments (Atom)