Tuesday, 25 February 2025

 पहली नौकरी जब आपने पहली बार जिम्मेदारी का एहसास किया था जब पहली बार किसी ने आप पे भरोसा किया था जब पहली बार आपको लगा था की अब सपने पुरे होंगे।


पहली नौकरी शायद पहले प्यार की तरह होती है जिसे आप कभी न भूलने वाले दिल के किसी कोने में संजो के रखते है। आपके खट्टे मीठे अनुभव , आपके बनने सवरने की जद्दोजहद वो जी जान लगा देना अपनी कंपनी के लिए। जी जान क्यों न लगा दे जब अनुभव न होने के बाद भी आपको किसी ने मौका दिया और भरोसा दिखाया की हाँ हमे यकीं है कुछ तो पक्का करोगे तुम। जब आपके अंदर के कोहिनूर को पहली बार मैं किसी ने पहचान लिया था।
उसके बाद आपके अंदर अपने आप को साबित करने की होड़ लग जाती है वो चाहे कुछ सीखना हो या किसी प्रोजेक्ट की अंतिम तारीख की डिलीवरी पे रात को रुकना।

और वो पहली सैलरी बेसक काफी कम थी मगर आज जो भी मिल रही हो उससे कंही जायदा एहमियत रखती थी तब। और वो पहले बोनस /वेतन वृद्धि पे अपनों के लिए कुछ ले जाना जो उस वक़्त लगता था जैसे कुछ हासिल किया हो।

पहली नौकरी काफी कुछ सीखाती भी है अगर आप सीखना चाहते है तो वो चाहे फिर जीवन के बारे मैं हो या फिर लोगो के बारे में या फिर आपके खुद के बारे मैं। अच्छे लोग जीवन का हिस्सा बन जाते है और जो अच्छे नहीं है वो आपको एक अनुभव देके जाते है जो आपको आपके आगे के जीवन मैं समय समय पे बताता रहता है क्या करना है क्या नहीं या किस पे किस हद तक भरोसा करना है।

सार यही है जब आपको कोई अनुभव न हो और आप एक दम कोरे कागज हो उस वक़्त जब कोई आप पे भरोसा दिखता है तो वो लम्हे काफी खास होते है क्यूंकि वो भरोसा आपके जीवन को दिशा देके उसकी दशा को बदल रहा होता है।
इसलिए कभी ज़िंदगी ऐसे मोड़ पे ला खड़ा करे जब आप भी किसी का हाथ पकड़ के बोल सके कोई नहीं तू कर लेगा तब हिचकिचाना नहीं बस हाथ पकड़ के अपने साथ समान्तर खड़ा कर ले उसे। अच्छा लगेगा आपको भी और वो वही अनुभव करेगा जो आपने अपनी पहली नौकरी मिलने पे किया था।

Tuesday, 4 February 2025

लोग अपनी सुविधानुसार आपका इस्तेमाल करते हैं, कभी अपनी बातों से तो कभी अपने कामों से। ऐसा अक्सर तब होता है जब ये लोग आपके मुखिया होते हैं और आप उनके द्वारा आपका फायदा उठाने पर चुप रहते हैं।


People use you as per their convenience and sometimes through their words and some time through their action. This happens a lot when these people are head of you and you kept silence on their taking advantage of your. 

 हर बार नहीं, लेकिन कभी-कभी आपको अपने लिए आवाज़ उठानी चाहिए क्योंकि कोई भी आपकी चुप्पी से आपके दर्द या स्थिति को सही मायने में नहीं समझ सकता। लोग शब्दों के माध्यम से चिंता व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन वे अक्सर उन क्षणों में आवश्यक कार्रवाई नहीं करते हैं। और आपको लगता है कि वे आपके कहे बिना ही वह कर देंगे जो ज़रूरी है।


Not every time, but sometimes you should speak up for yourself because no one truly understands the pain or the situation you're going through from your silence. People may express concern through words, but they often don't take the necessary actions in those moments. And you believe they will do what’s needed without you having to tell them.

Monday, 3 February 2025

 कार्रवाई का निरीक्षण करें; क्रियाएँ शब्दों से ज़्यादा ज़ोर से बोलती हैं। शब्द झूठे हो सकते हैं, लेकिन क्रियाएँ सच्चे इरादे को प्रकट करती हैं। हमेशा एक समय आएगा जब आपको यह तय करना होगा कि जीवन में आगे कैसे बढ़ना है। आगे का रास्ता कठिन और असुविधाजनक हो सकता है, लेकिन अगर आपको लगता है कि परिणाम सार्थक होगा, तो वह कदम उठाएँ।


Observe the action; actions speak louder than words. Words can be false, but actions reveal the true intention. There will always come a time when you have to decide how to proceed in life. The road ahead may be difficult and uncomfortable, but if you believe the outcome will be worthwhile, then take that step.