Sunday, 19 June 2022

 


ज़िंदगी ही नहीं अब तो हवा भी परेशान करने लगी है मुझ को 

जब कभी फुर्सत में बेठू, तब  तपती गर्मी से लगती है मुझ को 

पहले इसी तपती हवा मैं मिलो नाप दिया करते थे उनके लिए 

 साथ वो नहीं,  बेजार कर दिया अब इस सर्द माहौल ने मुझको 

No comments:

Post a Comment