ज़िंदगी ही नहीं अब तो हवा भी परेशान करने लगी है मुझ को
जब कभी फुर्सत में बेठू, तब तपती गर्मी से लगती है मुझ को
पहले इसी तपती हवा मैं मिलो नाप दिया करते थे उनके लिए
साथ वो नहीं, बेजार कर दिया अब इस सर्द माहौल ने मुझको
No comments:
Post a Comment