Friday, 5 April 2019

नौकरी भी एक अजब गजब कहानी है 
रोज नित नए आते है प्रस्ताव नौकरी के 
जब तक है हाथ मैं आपके नौकरी 
और जैसे ही गई वह नौकरी भैया आपकी 
तो ना आते प्रस्ताव नए न ही कोई बुलाबे 
आदमी भी सोचे किस्मत ख़राब है अपनी 
या नौकरी के बाजार मैं हुआ है कोई लोचा 
न जाने कँहा गए वह प्रस्ताव और बुलाबे 
रिज्यूम भी अब तो अपडेट हो गया कईबार 
हे एच आर अब तो बुला ही लो हमे एक बार।

No comments:

Post a Comment