Friday, 5 April 2019

न आने से भी चल रहा है काम यहाँ,तुम ए दोस्त आके क्या करोगे 
बहुत अर्जित कर लिया तुमने,अब तुम और कमा के क्या करोगे
वैसे भी सब हो गए है इतने संबल के अच्छा चल लेते है बिन तुम्हारे 
वैसे अब तो ऐसे हालत है तुम आ भी जाओ तो क्या उखाड़  लोगे

No comments:

Post a Comment