Friday, 5 April 2019

तुम्हे क्या लगा था की तुम ना होंगे तो रात न होगी 
या दिन न निकलेगा या शाम न होगी 
रात भी थी दिन भी था शाम भी थी मगर वो बात न थी 
मुझे तो गुम्मा भी न था की ऐसा भी कोई दिन आएगा 
की जब तुम मेरे साथ न होगी 
मौत हक़ीक़त है इलम है मुझको और बाक़िफ़ हूँ मैं इससे 
मगर जब तेरी बात आई तो जान कर भी अनजान बना मैं 
मालूम न था हक़ीक़त कुछ ऐसी होगी 
तेरे रूठ  के मान जाने को कई बार देखा और सहा है मैंने 
मगर हर बार तेरा वापस आके मुस्कुराना भी पता है मुझे 
न पता था की इस बार लम्बी जुदाई होगी 

No comments:

Post a Comment